रवि किशन ने सीएम योगी का तोड़ा रिकार्ड

2019-05-24 556

गोरखपुर. गुरबत में जीने वाले रवि किशन पहले अभिनेता और अब राजेनता बन चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने उतरे भोजपुरी स्टार रवि किशन ने अपनी प्रचंड जीत का इतिहास रचा है। रवि किशन अपनी सभाओं में अक्सर कहते थे कि महाराज के खड़ाऊं को लेकर उनके आशीर्वाद साथ यहां आया हूं। गुरुवार को जब परिणाम आए तो रवि किशन ने अपने महाराज योगी आदित्यनाथ के सबसे बड़े मत पाने के रिकार्ड को तोड़ दिया। अभिनेता से सांसद बने रवि किशन ने कभी अपनी पहली कमाई से गांव की गिरवी जमीन को छुड़ाया था।

Videos similaires